विविध

हवलदार बाबू राम की शिक्षक  दिवस पर पहल 

No Slide Found In Slider.

 

पछाद चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत गांव बनाह की सेर के सेवानिवृत्त हवलदार बाबूराम चौहान ने शिक्षक दिवस पर अनोखी पहल करते हुए उच्च विद्यालय बनाह की सेर को 1 लाख 1 हजार रुपए की धनराशि विद्यालय में बन रहे “टेबल टेनिस हाल ” हेतु दान की।

No Slide Found In Slider.

विद्यालय मुख्याध्यापक राकेश शर्मा के अद्वितीय प्रयासो से निर्मित हो रहा टेबल टेनिस का यह भवन संभवत इस क्षेत्र का पहला भवन होगा जिससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों मुख्यत छात्राओं को घर पर ही बेहतर खेल सुविधाय प्राप्त होगी ।गौरतलब है कि विद्यालय मे इस भवन का निर्माण पूर्ण रूप से लोगों के सहयोग से किया जा रहा हे।

No Slide Found In Slider.

बाबूराम राम जी के छोटे पुत्र आलोक चौहान ने बताया कि बाबूराम राम चौहान प्रतिवर्ष अपनी पेंशन से हजारो रुपए की सहयोग राशि उदयपुर राजस्थान में स्थित नारायण सेवा संस्थान को गरीब बच्चों के मुफ्त ऑपरेशन के लिए देते आ रहे हैं बाबूराम जी का परिवार सुसंपन्न है तथा सभी बच्चे व्यवसायिक तोर से आत्मनिर्भर है तथा स्वयं 85 वर्ष की आयु में भी स्वस्थ एवं आत्मनिर्भर हे इसके अतिरिक्त बाबूराम चौहान ब्रह्मकुमारी संस्था से जुड़े हैं तथा नियमित रूप से अपनी धार्मिक दिनचर्या करते हें

विद्यालय के मुख्याध्यापक राकेश शर्मा ने बताया की इस सहयोग राशि से बहुत जल्दी “टेबल टेनिस हाल ” तैयार हो जाएगा जिसका नामकरण स्वर्गीय श्रीमती सुगना देवी के नाम पर किया जाएगा तथा श्री बाबूराम चौहान को सपरिवार उसके उद्घाटन पर विषेश आमंत्रित किया जाएगा।

विद्यालय के शिक्षक सागर चौहान एव॔ राखी चौहान आदि ने इस सहयोग के लिए बाबूराम जी का आभार व्यक्त किया तथा आशा व्यक्ति कि उनके इन प्रयासों से समाज के अन्य संपन्न परिवार भी शिक्षा एवं स्वास्थ्य संस्थानों के सहयोग हेतु प्रेरित होंगे।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close