असर विशेष : ये हैं कोवीड में स्मार्ट सिटी के शौचालय……..
शौचालय में न पानी, और न ही सफाई, शिमला में नगर निगम की लापरवाही सार्वजनिक शौचालय की हालत खस्ता....

कोरोना काल जाने का नाम नहीं ले रहा वहीं दूसरी तरफ लोगों को घरों से बाहर निकलना भी बढ़ गया है। ऐसे में सरकार को स्वच्छता की तरफ ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। जैसे लोगों की आवाजाही बढ़ रही है वैसे-वैसे लोगों की लापरवाही भी सामने आती दिखाई दे रही है। कुछ दिनों में लगातार सार्वजनिक शौचालय में गंदगी दिन प्रतिदिन बढ़ती नजर आ रही है। इसमें कोई भी सुधार दिखाई देता नजर नहीं आ रहा है।
शौचालयों की हालत ऐसी है कि शौचालय की गंदगी और बदबू दूर से ही पता चल जाती है। शौचालय में पानी की सुविधा भी पर्याप्त नहीं है, ना ही वहां हैंडवाश की कोई सुविधा है। कुछ शौचालय में तो एक साबुन रखा गया है ,जो कि बीमारी फैलने का कारण बन सकता है। केवल मास्क लगाने से बीमारी को नहीं रोका जाएगा ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि
सरकार को नगर निगम के कर्मचारियों को शौचालय की सफाई तथा सुविधाओं को उपलब्ध करवानी चाहिए। केवल बड़ी-बड़ी बातों पर ध्यान ना देते हुए इन छोटी-छोटी बातों पर भी ध्यान देना चाहिए। फिलहाल कहीं इन्हीं की छोटी-छोटी लापरवाही के कारण शिमला को किसी बड़ी घटना का खामियाजा ना भरना पड़े।
बहरहाल राम मंदिर पुराना बस स्टैंड और संजौली के कई शौचालय हैं जो काफी गंदे हैं इसलिए का स्थानीय लोगों ने भी कई बार शिकायत की है लेकिन इसका फर्क पड़ता अभी तक नहीं दिख रहा है।
वक्त रहते इन सभी बातों पर सरकार को गंभीर होने की आवश्यकता है। तथा नगर निगम को सचेत करने की आवश्यकता है।
असर टीम से पूजा….




