शीघ्र हो विद्यालय प्रवक्ता संघ के चुनाव
हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर को एक महत्वपूर्ण बैठक

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में राज्य पुरस्कार प्राप्त जिला प्रधान श्री सुरेन्द्र पुंडीर जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में सबसे पहले जिला प्रधान श्री सुरेन्द्र पुंडीर जी को राज्य पुरस्कार मिलने पर समस्त कार्यकारिणी ने बधाई दी।
सर्वसम्मति से हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ के चुनाव शीघ्र करवाने का निवेदन राज्य अध्यक्ष को भेजने का प्रस्ताव पारित हुआ । जिला अध्यक्ष सहित उपस्थित सभी सदस्यों ने एक मत से कहा कि संगठन का कार्यकाल बहुत पहले समाप्त हो चुका है तथा अधिकतर राज्य एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्य पिछले छः वर्षों से पदों पर आसीन है क्योंकि कोविड के कारण वर्ष 2021 में भी सिरमौर सहित अधिकतर जिलों तथा राज्य कार्यकारिणी को दूसरी बार नेतृत्व का अवसर दिया गया था। अतः अब समय आ गया है कि नए तथा ऊर्जावान साथियों को संगठन के नेतृत्व का अवसर दिया जाए ।
बैठक के उपरांत प्रवक्ता संघ का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा उपनिदेशक उच्च जिला सिरमौर एवं जिला परियोजना अधिकारी श्री चमल लाल चौहान जी जी से शिष्टाचार नाते मिला एवं कार्यभार संभालने पर उनका स्वागत किया। प्रतिनिधि मंडल ने उनसे प्रवक्ताओं के निम्न मुद्दों पर चर्चा की :-
1 बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि वर्तमान कार्यकारिणी का समय इस वर्ष अगस्त 2024 में पूर्ण हो चुका है लेकिन राज्य कार्यकारिणी के अतिरिक्त समय विस्तार के कारण अभी तक सभी जिलों की कार्यकारिणियाँ यथावत बनी हुई है। सदन में इस बात पर भी चर्चा हुई कि यदि जिला कार्यकारिणी क्या जल्दी चुनाव चाहती है?
2 प्रवक्ताओं की प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति की रेशो संख्या के आधार पर 50 % से बढ़ा कर 95 % की जाएं एवं शीघ्रप्रधानाचार्य पदोन्नति की सूची जारी कर उन्हें नियमित पदोन्नति दी जाए।
3 प्रवक्ताओं को पंजाब के बराबर वेतनमान, भत्ते एवं नए वेतनमान की बकाया राशि और महंगाई भत्ते का एरियर और बकाया किश्त को अबिलम्ब जारी किया जाए।
4 विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की शर्तों को पूरा करने वाले विद्यालय प्रवक्ताओं को महाविद्याल प्राध्यापक पदों पर पदोन्नति देने हेतु भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में संशोधन हेतु सरकार से निवेदन किया।
5 प्रवक्ताओं की वरिष्ठता एवं कन्फर्मेशन की सूची शीघ्र जारी करने हेतु शिक्षा निदेशक से निवेदन किया।
6 खंड स्तर पर खंड परियोजना अधिकारी एवं प्रत्यक विद्यालय में उप प्रधानाचार्य के पद सृजित किए जाएं।
7 जिन प्रवक्ताओं को 20-20 वर्षों की सेवा के बाद भी पदोन्नति के कोई अवसर प्रदान नहीं हो पाता है उन्हें अभियंताओं एवं अन्य विभागों के समरूप ही सुनिश्चित सेवा काल पर उच्च वेतनमान प्रदान किया जाएं।
स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर के महासचिव डॉ आई डी राही ने बताया कि इस बैठक में श्री सुरेंद्र पुंडीर प्रधान स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर, श्री ओम प्रकाश शर्मा वरिष्ठ उप प्रधान,डॉ आई डी राही महा सचिव, श्री संजय शर्मा, मुख्य संगठन सचिव, श्री फतेह पुंडीर, सचिव मुख्यालय श्री हिमांशु भारद्वाज जिला सदस्य श्री राजकुमार शर्मा, श्री एल आर कांटा जी, श्री दिनेश शर्मा, श्री अश्वनी शर्मा,, श्रीमती मोनिका वालिया आदि ने भाग लिया।




