

हिमाचल में इस तरह है शेड्यूल डोज..
देश में कोरोनावायरस के मामलों में फिर से तेजी देखी जा रही है। इसी के मद्देनज़र रखते हुए केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन की रफ्तार को ओर ज्यादा तेज कर दिया है। इस बीच कोविड-19 महामारी के खिलाफ दो डोज के बाद अब जानकार तीसरी या बूस्टर डोज की बात पर जोर दे रहे हैं।इसे कोरोना की तीसरी खुराक भी कहा जाता है, भारत में 10 जनवरी से प्राथमिकता वाले समूहों को कोरोना की तीसरी खुराक लगनी शुरू हो गई है।

डॉक्टर गोपाल का कहना है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए यह डोज जरूरी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिसमस के दिन इस बारे में घोषणा की थी।भारत में इसे प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) के नाम से जाना जाएगा। यह डोज कोरोना वॉरियर्स (स्वास्थ्यकर्मी और अग्रिम मोर्चे के कर्मी) और 60 साल से अधिक उम्र के अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को दी जाएगी। इससे फायदा ये होगा कि कोरोनावायरस के नए वैरिएंट से बचाव मिलेगा और नए स्ट्रेन म्यूटेशन करके पैदा नहीं हो पाएंगे।


