EXCLUSIVE: शिमला के सरकारी अस्पतालों की दवा दुकानों पर छापा
आईजीएमसी , रिप्पन में कई सैंपल जांच के लिए उठाए दवाओं के, भेजे लैब
अस्पताल में मरीजों को गुणवत्ता युक्त दवाई मिलती रहे इसे लेकर जिला दवा निरीक्षक की टीम ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और रिपन की सरकारी दवाओं पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज की सरकारी सप्लाई में आने वाली दवाएं और सिविल सप्लाई में दी जाने वाली दवाओं के सैंपल जांच के लिए उठाए गए हैं। वही ऐसी ही प्रक्रिया दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल की सरकारी सप्लाई में आने वाली दवाओं को लेकर सैंपल जांच के लिए उठाए गए हैं। बताया जा रहा है कि दर्द निवारक दवाओं के साथ-साथ इंफेक्शन को कम करने की दवाई को जांच के लिए उठाया गया है। जिला दवा निरीक्षक की टीम के मुताबिक बार-बार छापेमारी की जाती है जिसकी रिपोर्ट प्रदेश सरकार के समक्ष भी पेश की जाती है।
बॉक्स
हजारों मरीज आते हैं अस्पताल
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में प्रतिदिन हजारों मरीज इलाज के लिए आते हैं। जिसमें 60 फ़ीसदी और गरीब तबके के लोग अस्पताल में इलाज करवाने आते हैं लिहाजा वह उम्मीद रखते हैं कि उन्हें दवाएं अस्पताल में उपलब्ध हो जाए लेकिन यह किस तरीके की दवाएं रहती है, कितनी गुणवत्ता युक्त दवाएं मरीजों को उपलब्ध होती है ?इसे लेकर जिला दवा निरीक्षक की टीम समय पर्वजांच करती है , जिसे लेकर यह छापेमारी की गई है।


