खास खबर : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सरविक्स कैंसर के खिलाफ जंग

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन FOGSI संस्था द्वारा FOGSI कैंसर जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत कि हैं। इसमे देश भर के सभी गाइनकालजस्ट सरकारी एवं गैर-सरकारी(प्राइवेट) 25 से 65 साल तक कि महिलाओं का यह टेस्ट कराएंगी।

डॉक्टर आलोक शर्मा
गर्भाशय के मु़ंह का कैंसर यह देश का दूसरा मुख्य कैंसर् हैं।गर्भाशय मुँह कैंसर (सर्वाइकल कैंसर) एक गंभीर बीमारी है और इस समय पूरी दुनिया में इससे पीड़ित महिलाओं की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (वर्ल्ड हैल्थ आर्गेनाइजेशन) द्वारा ह्यूमन पैपिलोमावायरस (HPV) और कैंसर पर जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर 8 मिनट में एक महिला सर्वाइकल कैंसर की वजह से मर जाती है।सर्वाइकल कैंसर ऐसी बीमारी है जो अंदर ही अंदर पनपने लगती है और महिलाओं को इसका पता भी नहीं चलता है। इसका पता चलने तक काफी देर हो चुकी होती है और तब तक कैंसर पूरी तरह फ़ैल चुका है। जिसके कारण महिलाओं कि मृत्यु हो जाती है।
परन्तु समय से पैप टेस्ट की मदद से कैंसर का पता लग जाता है। डॉक्टर सर्विक्स से कोशिकाएं निकालते हैं फिर माइक्रोस्कोप की मदद से इन कोशिकाओं में किसी भी तरह की असामान्यता की जांच की जाती है। इस प्रक्रिया मे किसी भी प्रकार का दर्द नहीं होता है।
हिमाचल प्रदेश मे इसका प्रतिनिधित्व डॉ राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के सहेयक प्रोफेसर डॉ अलोक शर्मा कर रहे हैं और प्रदेश के सभी गाइनकालजस्ट सरकारी एवं गैर-सरकारी(प्राइवेट) महिलाओं को इस कैंसर के प्रति जागरूक करेंगें और साथ ही साथ सावधानी बर्तने के प्रति मुहीम शरू करेंगें। टीका भी लगाएंगे।
असर न्यूज़ के लिए शीतल की रिपोर्ट

