विविध
लापरवाही: शगीन गांव में साफ पानी की गारंटी नहीं, स्वच्छता पर सवाल

तारादेवी के नजदीक शगीन गांव मे नलको का पानी ठीक नहीं आ रहा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि फिल्टर ठीक ना करवाने की वजह से व हैंडपंप की फ्लशिंग ना करने की वजह से मटमैला आ रहा है। पानी के पाइप ज्यादातर बंद है या फटे हुए हैं। कुछ ही समय में दो तीन बार लोहे की पाइप लाइन को चेंज किया गया है। इस पानी की वजह से या तो पाइप लाइन बंद हो जाते हैं या फट जाते हैं इसीलिए प्लास्टिक के पाइप लगाए जाए व फिल्टर का मीडिया बदला जाए तथा हैंडपंप की फ्लशिंग की जाए।


