
स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश के प्रांतीय प्रधान कृष्ण चंद ने हिमाचल पथ परिवहन निगम शिमला लोकल क्षेत्र के परिचालक के ऊपर किये गये जानलेवा हमले की निंदा की है और जिला पुलिस अधीक्षक शिमला से गुज़ारिश की है कि उपरोक्त मामले में संलिप्त लोगों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाए जिससे कि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगे व हमारे कर्मचारियों का मनोबल बढ़े ।
स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन ने इसके साथ ही प्रांतीय प्रधान कृष्ण चंद प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर का भी धन्यवाद किया जिन्होंने अपना क़ीमती समय निकालकर हमारे परिचालक भाई का कुशलक्षेम पूछने अस्पताल तक गए व उसका हौसला बढ़ाया।
इसके साथ ही स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश में जिला प्रशासन व पुलिस अधीक्षक शिमला से निवेदन करती है कि उपरोक्त मामले में शामिल सभी लोगों के ऊपर सख़्त कार्रवाई की जाए जिससे कि यहाँ पर कार्य कर रहे हैं बाहरी क्षेत्रों के चालक व परिचालक बिलकुल निडरता से अपना कार्य करते रहे और ऐसे शरारती तत्वों को डर बना रहे हो की ग़लत करने पर सजा मिलती है ।




