स्वास्थ्य

हिमाचल रेड रिबन क्विज़ में शिमला ने मारी बाज़ी, अब नज़रें राष्ट्रीय मंच पर

हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा राज्य स्तरीय रेड रिबन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संजौली शिमला ने जीती प्रतियोगिता

आज हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा राज्य स्तरीय रेड रिबन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, शिमला, सिरमौर एवं ऊना ज़िलों से जिला स्तरीय रेड रिबन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की विजेता विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया । यह प्रतियोगिता एचआईवी, एड्स, यौन संचरित संक्रमणों, टीबी इत्यादि स्वास्थ्य विषयों पर उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के छात्र- छात्राओं को जागरूक करने के लिए हर वर्ष जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित की जाती है ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

आज की प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संजौली शिमला के ईशान जोगटा व त्रिकांश शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन द्वारा 22 सितंबर 2025 को आयोजित की जाने वाली रीजेनल लेवल रेड रिबन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का किया जहां वह हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर अन्य आठ राज्यों की टीमों से प्रतियोगिता करेंगे।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अमरोही जिला हमीरपुर की अशीनका ठाकुर व तमन्ना ने द्वितीय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोलन के ईशान व सारांश ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

श्री राजीव कुमार, परियोजना निदेशक, हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति ने विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कार का वितरण किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन कर उन्हें प्रोत्साहित किया ।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close