EXCLUSIVE : बिस्किट के पैकेट में मिले कीडे… देखें चौंका देने वाली वीडियो
शेल्फ डेट भी थी लेकिन बंद पैकेट में निकले कीड़े और फंगस, संबंधित प्रशासन से शिकायत

चाय के साथ बिस्किट खाने के शौकीनों के लिए खास खबर है । जिसमें अक्सर हर उम्र वर्ग के लोग शामिल रहते हैं।
बाजार में मिले एक बिस्किट में कीड़े मिलने का मामला सामने आया है ।यह मामला राजधानी शिमला के उपनगर टूटू का है।जहाँ पर एक महिला को बिस्किट के पैकेट में कीड़े मिले।
देखें विडियो
शीतल नाम की महिला ने इसे लेकर आम जन को भी सतर्क रहने की हिदायद दी है। और इस बारे में सम्बन्धित प्रशासन के ध्यान में भी मामला प्रकाश में लाया है। Health safety and regulation department को इस बारे में नजर रखने के लिए शीतल ने आग्रह किया है
महिला ने बताया कि बीते शुक्रवार को वह इस बिस्किट को दुकान से लाई थी। एक Puff नाम का एक 10 रू. का बिस्किट खरीद कर लाई और जब खोला तो उसमें कीड़े मिले। महिला का कहना है कि जब भी कोई भी व्यक्ति बाजार से कुछ भी खाने की चीज खरीदे तो उसे एक बार जांच परख जरूर ले। शीतल का ये भी कहना है की उस बिस्किट की अभी शेल्फ डेट थी, लेकिन वह बिल्कुल पैक्ड था।



