डॉ अमन डिप्टी एमएस आईजीएमसी
डॉ अमन को डिप्टी एमएस आईजीएमसी बनाया गया है। आई.जी.एम.सी.हस्पताल एवम् सहयोगी अस्पताल दंत चिकित्सक महाविद्यालय अस्पताल के प्रधान हरिन्द्र सिंह मैहता ,की अध्यक्षता में तथा संघ मै सहयोगी जिसमें वरिष्ठ उपप्रधान कल्पना राचैक उपप्रधान भरत गुप्ता महा सचिव हनीश ठाकुर सयुंक्त सचिव रंजीत कुमार सिंह कोषाध्यक्ष अरविन्द पाल प्रेस सचिव सन्नी चौहान वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष कपूर सिंह जीशटू अनिल जीशटू हातैन्दर चौहान राजेश कश्यप रत्न ठाकुर और नर्सेज एसोसिएशन के प्रधान श्रीमती शीतल ठाकुर महासचिव ममता भारद्वाज और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रधान मोहनलाल कश्यप महासचिव अनिल कुमार नरेश दंत महाविद्यालय के प्रधान श्रीमती निधि शर्मा महासचिव संतोष कुमार इसमें कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह मेहता ने कहा कि Dr Aman Madhaik को आईजीएमसी का एक अच्छा अनुभव है। जिसका फायदा मरीजों व समस्त आईजीएमसी के कर्मचारियों को होगा इससे पहले वह कैजुअल्टी के मेडिकल ऑफिसर व ENT व प्लास्टिक सर्जरी में बतौर अपनी सेवाएं दे चुके है



