ब्रेकिंग-न्यूज़

Asar EXCLUSIVE: पूनम ठाकुर ने Mrs India – The Goddess में Goddess 1st Runner Up का प्रतिष्ठित खिताब लिया

पूनम ठाकुर ने Mrs India – The Goddess में शानदार प्रदर्शन कर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया

No Slide Found In Slider.

पूनम ठाकुर (HPRS), सहायक आयुक्त, राज्य कर एवं आबकारी (प्रवर्तन) एवं नोडल अधिकारी, जिला शिमला, ने भारत की सबसे प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट्स में से एक Mrs India – The Goddess में भाग लेकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया। इस प्रतियोगिता का आयोजन Madhukamal motion pictures द्वारा किया गया।
देशभर से 600 से अधिक प्रतिभागियों ने ऑडिशन में भाग लिया, जिनमें से पूनम ठाकुर ने अपने उत्कृष्ट ज्ञान, साहस और आत्मविश्वास के बल पर टॉप 50 फाइनलिस्ट्स में स्थान प्राप्त किया। एक जिम्मेदार सरकारी अधिकारी के रूप में राज्य कर एवं आबकारी विभाग में अपनी सेवाएं पूरी निष्ठा से निभाते हुए, उन्होंने स्वयं को इस मंच के लिए उत्कृष्ट रूप से तैयार किया। साथ ही, उन्होंने एक सुनियोजित फिटनेस रूटीन अपनाकर 8 किलोग्राम से अधिक वजन कम किया, जो उनके संकल्प और अनुशासन को दर्शाता है।
फिनाले के पहले ही दिन उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता, दृढ़ संकल्प और समर्पण के बल पर टॉप 8 में स्थान बना लिया। उन्हें विशेष रूप से उनके सामाजिक योगदान के लिए सराहा गया। वह स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन से जुड़ी हुई हैं तथा कैंसर फ्री मिशन ऑफ इंडिया के माध्यम से सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु टीकाकरण के प्रति जागरूकता फैलाने और अधिक से अधिक लोगों तक यह संदेश पहुँचाने का कार्य कर रही हैं।
अपने प्रभावशाली सामाजिक कार्यों के लिए उन्हें प्रतिष्ठित “Beauty with Purpose” खिताब से सम्मानित किया गया। उनकी गरिमा, आत्मविश्वास और फैशन सेंस ने उन्हें कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच Best Dressed Crown भी दिलाया, जिससे वह प्रतियोगिता में दो बार ताज जीतने वाली प्रतिभागी बनीं। उनका फिनाले सफर पारंपरिक राउंड और गाउन राउंड—दोनों में अत्यंत प्रभावशाली और यादगार रहा।
Miss International द्वारा पूछे गए प्रश्न का उनका सशक्त और विचारपूर्ण उत्तर निर्णायक साबित हुआ, जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने Mrs India – The Goddess 1st Runner Up का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया।
इस भव्य फिनाले के निर्णायक मंडल में Miss World Bulgaria – थियोडोरा मिल्टेनोवा, Miss International – मेलिशा लिन, Mrs India – The Goddess 2025, प्रसिद्ध वेलनेस एवं फिटनेस कोच ईति सिंघल, एचआर विशेषज्ञ सुश्री नीलम रॉय, तथा होटल्स अनंत महल के प्रबंध निदेशक उमेश तिवारी शामिल रहे।
पूनम ठाकुर की यह प्रेरणादायक यात्रा इस बात का सशक्त उदाहरण है कि किस प्रकार पेशेवर कर्तव्य, उद्देश्य, फिटनेस और जुनून एक साथ खूबसूरती से आगे बढ़ सकते हैं—और देशभर की महिलाओं को बड़े सपने देखने व उत्कृष्ट सेवा देने की प्रेरणा दे सकते हैं।

No Slide Found In Slider.
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close