ब्रेकिंग-न्यूज़शिक्षा

चेतावनी: 2401 “SMC” अध्यापकों की विद्यालय छोड़ आंदोलन पर जाने की चेतावनी

प्रदेश के दूरवर्ती क्षेत्रों में कार्यरत 2401 SMC अध्यापकों को नियमित करने की अधिसूचना कब होगी जारी ?

 

ये लिखी है उपायुक्त को पाती…

WhatsApp Image 2025-01-28 at 11.47.31 AM
WhatsApp Image 2025-01-28 at 11.47.29 AM
WhatsApp Image 2025-01-28 at 11.47.30 AM


सेवा में

उपायुक्त महोदय
शिमला
हिमाचल प्रदेश
विषय:– 21/02/2025 से सचिवालय के बाहर अपनी मांगों के पक्ष में प्रदर्शन करने और अनिश्चितकाल तक के लिए प्रदर्शन जारी रखने बारे:-
श्रीमान जी
सविनय निवेदन यह है कि 7 मार्च 2024 को कैबिनेट ने प्रदेश के दूरवर्ती क्षेत्रों में कार्यरत 2401 अध्यापकों को नियमित करने के लिए LDR का निर्णय लिया था परंतु इस निर्णय से संबंधित अधिसूचना अभी तक भी शिक्षा विभाग द्वारा जारी नहीं की गई है। अतः शिक्षा विभाग एवं हिमाचल प्रदेश सरकार से निवेदन है कि आप 20 फरवरी 2025 तक सेवाएं नियमित हेतु अधिसूचना जारी करें यदि सरकार के द्वारा अधिसूचना जारी नहीं की गई तो 21 फरवरी 2025 को प्रदेश के सभी 2401 SMC अध्यापक विद्यालय छोड़ कर निरंतर आगामी दिनों तक अनिश्चितकाल के लिए इसे जारी रखेंगे जब तक सरकार अधिसूचना जारी नहीं करेगी। बच्चों की पढ़ाई एवं पूर्ण व्यवस्था के लिए सरकार की जिम्मेदारी होगी

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close