सब डिवीजन नालागढ़ और बद्दी के स्कूलों की विंटर वेकेशन को 1जनवरी से 8जनवरी ही किया जाए: गुरमेल चौधरी*

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला सोलन के प्रधान गुरमेल चौधरी, जिला महासचिव अमर सिंह व जिला वित्त सचिव भास्कर आनंद ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शिक्षा विभाग से मांग की कि स्कूलों में विंटर वेकेशन की छुट्टियां ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 1 जनवरी से 8 जनवरी तक निश्चित की गई है परंतु शिक्षा विभाग की 30 दिसंबर को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार केवल सब डिवीजन नालागढ़ और सब डिवीजन बद्दी के स्कूलों के लिए इस शेड्यूल को बदलकर 17 जनवरी से 24 जनवरी कर दिया गया | शिक्षा विभाग द्वारा आनन फानन में लिए गए इस फैसले का कोई तर्कसंगत आधार नहीं है | न ही इस प्रकार का फैसला करने से पहले शिक्षक संगठनों की राय गई ली गई |
अतः हिमाचल अध्यक्ष राजकीय अध्यापक संघ शिक्षा विभाग से यह मांग करता है कि विंटर वेकेशन कै शेड्यूल जो कि पहली जनवरी से 8 जनवरी निश्चित है को यथावत रखा जाए और इसकी अधिसूचना तुरंत जारी कर दी जाए | इसके साथ हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ विभाग से यह भी मांग करता है कि नालागढ़ में पूर्व निर्धारित नेशनल गेम्स में जिन अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है, उन अध्यापकों को विंटर वेकेशंस के दौरान दी गई सेवाओं की एवज में कंपनसेटरी लीव या स्पेशल लीव दी जाए ।



