शीघ्र जारी हो कर्मचारियों के वित्तीय लाभ – विद्यालय प्रवक्ता संघ सिरमौर

हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंत्रिमंडल की पहली ही बैठक में जहां पुरानी पेंशन बहाल करके कर्मचारी हितैषी सरकार का परिचय दिया वही अब वित्तीय मामलों के लटकने के कारण कर्मचारियों में निराशा बढ़ने लगी हैं इसी संदर्भ में विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर ने कहा कि 25 जनवरी को आयोजित हिमाचल दिवस के सुअवसर पर प्रदेश के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की लटकी हुई पिछली किश्तों, नए वेतनमान एरियर तथा अन्य भत्तों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण घोषणा की उम्मीद थी परंतु उन्हें केवल निराशा ही हाथ लगी ।
प्रवक्ता संघ जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर, महासचिव डॉक्टर आई डी राही,वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा , कोषाध्यक्ष विजय वर्मा,कार्यकारिणी सदस्य सतीश शर्मा, महिला विंग की संध्या चौहान, राम शर्मा,भावना साथी पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश नेगी ,पूर्व महासचिव संजय शर्मा ,लाल सिंह ठाकुर,विशाल शर्मा, राजेश शर्मा, प्रेम सिंह ,देवराज कन्याल आदि ने ऑनलाइन चर्चा कर एक संयुक्त वक्तव्य में कहा कि जहां विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों के कारण कर्मचारियों पर अतिरिक्त कार्य का बोझ बढ़ता जा रहा हैं वहीं वेतन तथा भत्तों संबंधी मामलों के लंबे समय से लटकाए जाने से असंतोष भी बढ़ता जा रहा है जिसका विपरीत असर कर्मचारियों की कार्यशैली तथा दक्षता पर पढ़ने की आशंका बढ़ने लगी है जो प्रदेश हित में नहीं है अतः प्रदेश सरकार को शीघ्र ही कर्मचारियों के वित्तिय लाभों को जारी करना चाहिए। गौरतलब हैं कि जहां अभी तक जहां 2016 में बढ़े वेतनमान की केवल एक ही किश्त जारी की गई हैं वहीं जुलाई 2023 से जुलाई 24 तक की महंगाई भत्ते की तीन किश्तें लटकी पड़ी है जबकि जनवरी 2025 से चौथी किश्त भी जारी होनी है इसके अतिरिक्त महंगाई भत्ते की पिछली किश्तों के एरियर पिछली सरकार के कार्यकाल से भी लंबित पड़े है । शिक्षक प्रतिनिधियों ने कहा कि बेशक वह माननीय मुख्यमंत्री की आर्थिक हालात को सुधारने के प्रयासों में सहयोग के लिए तैयार है तथा यह भी चाहते हैं कि आर्थिक मामलों में प्रदेश आत्मनिर्भर हो परंतु इसके लिए केवल कर्मचारियों के उचित लाभों को लटकाए जाने कि जगह कुशल वित्तीय प्रबंधन से अन्य विकल्पों को तलाशने की आवश्यकता हैं ।




