
प्राचीन श्री हनुमान जी मंदिर घैणी में भव्य हिंदू सम्मेलन आयोजन

*हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति* के तत्वावधान में दिनांक 21 दिसंबर 2025 को *प्राचीन श्री हनुमान जी मन्दिर अप्पर घैणी में (शिमला ग्रामीण) में एक भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया।* इस सम्मेलन में क्षेत्र के विभिन्न संगठनों, मंदिर समिति, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं श्रद्धालुओं सहित 311 से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर हिंदू एकता, सामाजिक समरसता एवं राष्ट्र उत्थान का संकल्प लिया।

*कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु कार्यक्रम अध्यक्ष आदरणीय श्रीमान चन्द्रशेखर शर्मा जी (देव समाज देव महेश्वर जी महाराज नीन) मातृशक्ति उपाध्यक्ष बहन बृजबाला जी उपस्थित रहीं।* अन्य अतिथियों में भाई श्री लेखराज जी (जिला समरसता प्रमुख शिमला, पालक मशोबरा खण्ड), पूर्व सैनिक श्रीमान प्रकाश चन्द जी, पूर्व सैनिक श्रीमान नेकराम जी, पूर्व सैनिक श्रीमान गिरधारी जी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मातृशक्ति व बाल सेवक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्रीमान गीताराम वर्मा जी, श्रीमान राजेंद्र वर्मा जी व श्रीमान हरेन्द्र वर्मा जी रहे। *विशेष रूप से माननीय मौथा साहब देव महेश्वर नीन श्रीमान बलदेव वर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
*कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमान चन्द्रशेखर शर्मा जी ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि* आज समाज में बढ़ती विकृतियों को दूर करने के लिए ऐसे हिंदू सम्मेलनों का आयोजन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रखने, आध्यात्मिक मूल्यों को अपनाने तथा “स्वयं में परिवर्तन” के माध्यम से समाज परिवर्तन का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केवल सरकारी प्रयास पर्याप्त नहीं, समाज को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।
*मातृशक्ति बहन श्रीमती बृजबाला जी* ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का समाज और राष्ट्र निर्माण में 100 वर्षों से संघर्षपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को सनातन और राष्ट्र का सजग प्रहरी माना।
*कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह प्रचार प्रमुख श्रीमान रामेश्वर जी ने कहा कि* सनातन संस्कृति में प्रकृति, नारी शक्ति, गौमाता, नदियों एवं देवी-देवताओं को पूजनीय माना गया है। 800 वर्षों की गुलामी के कारण हिंदू समाज को क्षति पहुँची, किंतु आज आवश्यकता है हिंदू समाज को संगठित करने की। उन्होंने *संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर पांच परिवर्तन—स्वदेशी, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता एवं कुटुंब प्रबोधन को राष्ट्र उत्थान के मूल आधार बताया।*
इस अवसर पर बाल स्वयंसेवकों कुमार दक्ष वर्मा और कुमार देवेन्द्र वर्मा ने अमृत वचन प्रस्तुत किए। मातृशक्ति ने भजन संकीर्तन से सम्मेलन को भक्तिमय बनाए रखा।
*मंच संचालन करते हुए खण्ड सेवा प्रमुख श्रीमान उमाशंकर ठाकुर* ने राष्टृभक्ति गीत *जागो तो इक बार हिन्दू जागो तो*’ सामुहिक रूप में करवाया। *बंटोगे तो कटोगे एक रहोगे तो सेफ रहोगे – जय श्रीराम, भारत माता की जय तथा वंदेमातरम के नारे बुलंद करवाएं*।
कार्यक्रम के समापन पर *खण्ड पालक श्रीमान लेखराज जी ने* सभी अतिथियों, श्रद्धालुओं एवं आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे हिंदू जागरण कार्यक्रम निरंतर आयोजित होते रहने चाहिए, जिससे समाज में सकारात्मक चेतना और एकता का भाव सुदृढ़ हो।
*यह हिंदू सम्मेलन हिंदू समाज को संगठित करने, सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण तथा राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक सशक्त और प्रेरक कदम सिद्ध हुआ।*


