विशेषशिक्षा

खास खबर: होनहारों को भारत दर्शन

चालिस बच्चे किए थे चयनित

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं परीक्षा में प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुछ चुनिंदा विद्यार्थीयों को पिकनिक के लिए चयनित किया गया था। 

प्रदेश के विभिन्न विभिन्न जिलों में से केवल चालीस बच्चें प्रदेश के पांच शिक्षकों के साथ भारत के केरल राज्य में छः दिनों की पिकनिक मनाने गए । 

पिकनिक के दौरान विद्यार्थियों ने केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम, और कन्याकुमारी, कोच्चि और,एर्नाकुलम नगर के श्रेष्ठ स्थानों का भ्रमण किया । 

पिकनिक के दौरान एशिया के सबसे बड़े कॉटन हिल विद्यालय (केरल) के शिक्षा विभाग के अफसरों और विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ बातचीत की गई और विद्यालय का भ्रमण किया गया।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

विद्यालय में छात्र और छात्राओं को सम्मानित किया गया। हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों ने हिमाचल की संस्कृति को ग्रुप सॉन्ग, डांस, और बातचीत के माध्यम से लोगो के बीच अपनी कला और संस्कृति को प्रस्तुत किया और कॉटन हिल के विद्यार्थियों ने केरल की कला और संस्कृति को सॉन्ग,डांस और बातचीत के रूप में प्रस्तुत किया । स्कूल के अधिकारियों ने हिमाचल से पिकनिक में गए हर एक विद्यार्थी को दस कंप्यूटर की किताबों का पैक प्रदान किया ।

बच्चो ने कन्याकुमारी के सूर्य उदय और सूर्यास्त, नगर के खानपान, व्यंजनों का आनंद लिया। उन्होंने केरल के श्रेष्ठ स्थानों का भ्रमण किया ।एर्नाकुलम नगर आधुनिक और प्राचीन पर्यटक आकर्षणों का एक प्रमुख मिश्रण है। यहां 400 साल पुराने आराधनालय, प्राचीन मस्जिदों, पुर्तगाली घरों और बिजनेस राज के ढहते स्थलों के साथ विशाल व्यापारिक केंद्र साझा किए जा सकते हैं।  समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक राजेश शर्मा, के मार्गदर्शन में और रेनू बाला के तहत इस योजना को सिरे चढ़ाया गया था।

 बच्चो को पिकनिक ले जाने का कार्य रेणु  बाला की निर्देशकता में सुमनरानी,नीलम और कमल चौहान,जीतराम द्वारा पूरा किया गया।

 

असर विशेष के साथ

कविता

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close