ब्रेकिंग-न्यूज़विशेष

IGMC हिंसा पर डॉक्टरों का आक्रोश: सुरक्षा की मांग

निलंबन वापसी तक निष्पक्ष जांच पर ज़ोर

No Slide Found In Slider.

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC) में घटित हालिया दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर डॉक्टरों में गहरा रोष और चिंता देखी जा रही है। हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन (HMOA) ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए अस्पताल परिसरों में स्थायी पुलिस बल और प्रशिक्षित सुरक्षा गार्डों की तैनाती की मांग की है।

No Slide Found In Slider.

HMOA का कहना है कि मरीजों, उनके परिजनों और चिकित्सकों—तीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार और प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। संगठन ने स्पष्ट किया कि बिना निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के किसी एक पक्ष के खिलाफ लिया गया फैसला न्यायसंगत नहीं कहा जा सकता।

डॉ. राघव के निलंबन पर सवाल

एसोसिएशन ने डॉ. राघव के निलंबन पर गंभीर आपत्ति जताते हुए कहा कि वे एक कर्तव्यनिष्ठ, संवेदनशील और समर्पित चिकित्सक हैं। संगठन ने एक पूर्व घटना का उल्लेख करते हुए बताया कि नाहन मेडिकल कॉलेज में तैनाती के दौरान एक महिला मरीज की हालत अचानक बिगड़ने पर, एंबुलेंस में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन न होने के बावजूद डॉ. राघव स्वयं मरीज के साथ PGI तक गए और रास्ते में लगातार उपचार प्रदान कर उसकी जान बचाई।

HMOA ने मांग की है कि जब तक मौजूदा मामले की निष्पक्ष जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक डॉ. राघव के खिलाफ की गई निलंबन की कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए।

No Slide Found In Slider.

ऑन-कैमरा धमकियों पर सख्त रुख

प्रेस बयान में यह भी कहा गया कि अस्पताल परिसर के बाहर कुछ लोगों द्वारा डॉक्टरों को ऑन-कैमरा धमकियाँ देना—जैसे “देश छोड़कर जाना पड़ेगा” या “ड्यूटी से बाहर निकलते वक्त देख लिया जाएगा”—अत्यंत निंदनीय और कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है।

संगठन ने सरकार से इस मामले का स्वतः संज्ञान लेने और धमकी देने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

सोशल मीडिया अफवाहों पर भी चिंता

HMOA ने सोशल मीडिया पर फैल रही भ्रामक और अपुष्ट जानकारियों पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि इससे चिकित्सक वर्ग की छवि को जानबूझकर नुकसान पहुँचाया जा रहा है।

शांति और विश्वास बनाए रखने की अपील

एसोसिएशन ने शिमला और आसपास के नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों से दूर रहें और चिकित्सकों पर भरोसा बनाए रखें, जो कठिन परिस्थितियों में भी दिन-रात जनसेवा में जुटे रहते हैं।

“आइए, शांति, विश्वास और सहयोग का वातावरण बनाए रखें।”

— डॉ. विकास ठाकुर
जनरल सेक्रेटरी, HMOA

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close