ब्रेकिंग-न्यूज़शिक्षा

बड़ी खबर: अगले सत्र से स्कूल कैंपस में मोबाइल बैन

No Slide Found In Slider.

अगले सत्र से स्कूल कैंपस में मोबाइल बैन, प्री-प्राइमरी से 12वीं तक सख़्त आदेश: मुख्यमंत्री सुक्खू

शिमला।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने स्पष्ट किया है कि अगले शैक्षणिक सत्र से राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के कैंपस में मोबाइल फोन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। यह प्रतिबंध प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों पर सख्ती से लागू होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि “कोरोना काल तक तकनीक की आवश्यकता थी, लेकिन अब पढ़ाई के लिए अनुशासन और एकाग्रता जरूरी है।”

No Slide Found In Slider.

मुख्यमंत्री शनिवार को समग्र शिक्षा निदेशालय में एलईपी 2.0 सहित कई शैक्षणिक पहलों के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा और सरकार कड़े लेकिन आवश्यक फैसले ले रही है।

No Slide Found In Slider.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हिमाचल के शिक्षक देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों में शामिल हैं और सरकार उनके सम्मान, प्रशिक्षण और सुविधाओं को लगातार बेहतर बना रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नई और मजबूत ट्रांसफर पॉलिसी जल्द लागू की जाएगी, जिससे शिक्षकों को पारदर्शी और न्यायसंगत व्यवस्था मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कार्यभार संभालते ही शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। कम छात्र संख्या वाले स्कूलों के मर्जर, शिक्षकों के युक्तिकरण, अंग्रेज़ी माध्यम, राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल और सीबीएसई संबद्धता जैसे फैसले इसी दिशा में उठाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि 2032 तक हिमाचल प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाया जाएगा। बड़े स्तर पर की गई शिक्षक भर्तियों और संरचनात्मक सुधारों के कारण राज्य ने परख सर्वेक्षण में 21वें स्थान से छलांग लगाकर 5वां स्थान हासिल किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा बजट में किसी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी और आने वाले समय में तकनीक, प्रशिक्षण और बुनियादी ढांचे पर और निवेश किया जाएगा, ताकि सरकारी स्कूल निजी संस्थानों के समकक्ष खड़े हो सकें।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close