विशेषस्वास्थ्य

EXCLUSIVE: आईजीएमसी की नई ओपीडी से गायब हो रही बहुमूल्य वस्तुएं

एमएस को मिली शिकायतें,आईजीएमसी में शरारती तत्वों द्वारा किया जा रहा है सुविधाओ का दुरुपयोग

 

आईजीएमसी (IGMC) में नए ओपीडी का निर्माण 104 करोड़ रूपयों की लागत से सरकार द्वारा पूर्ण किया गया है। ट्रामा सेंटर के लिए लगभग 32 करोड़ रुपयों का खर्च किया गया है, परन्तु हाल फिलहाल के दिनों में अस्पताल से आवश्यक चीजों की चोरी और सरकार द्वारा प्रदान की गई वस्तुओं को श्रतिग्रस्त करने की खबरें सामने आ रही है। वही चोरी की घटनाएं भी सामने आ रही हैं।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

असर न्यूज के साथ बातचीत करने के दौरान एमएस डॉ राहुल ने बताया ,कि गत कुछ दिनों में नए ओपीडी में सरकार द्वारा प्रदान कि गयी सुविधाओं का कुछ शरारती तत्त्व गलत उपयोग रहे हैं । कुछ शरारती तत्व ओपीडी के स्नानागृह और शौचालय की वस्तुएं ,जैसे सैनेटाइजर, मास्क, नैपकिन , इत्यादि वस्तुओं को अनआवश्यता अनुसार निकाल रहे हैं , और वस्तुओं की तोड़ – फोड़ कर उन्हे नुकसान पहुंचा हैं। डॉ राहुल की लोगो से विनती है ,कि वें अस्पताल की वस्तुओं और सफाई का अपने घर की वस्तुओं की तरह ख्याल रखें। उन्होंने कहा ये अस्पताल आप लोगों का ही हैं, कृप्या अस्पताल में स्वच्छता बनाए रखें, और सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई वस्तुओं और सुविधाओं का आवश्यता अनुसार उपयोग करें।

 

असर विशेष के साथ 

कविता की रिपोर्ट

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close