तीसरे दिन पानी देने के आदेश का पुरजोर विरोध

आज सेक्टर 1 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक अध्यक्ष एस एन कपूर की अध्यक्षता में न्यू शिमला में हुई जिसमें विक्रम सेन डी कालिया प्रवीण पटेल सुमनपाल दत्ता अशोक शर्मा शामिल हुए इस बैठक में सरकार द्वारा तीसरे दिन पानी देने के आदेश का पुरजोर विरोध किया गया लोगों का यह मानना है की शिमला में सिर्फ कुछ ही दिनआतें है जब पानी की सप्लाई ठीक होती है और अब तीसरे दिन पानी आने से असुविधा होती है और जब पानी आता है तो समय और दिन निर्धारित नहीं। होता लोग पानी का प्रतीक्षा करते रहते हैं
सभा के महासचिव सुमन पाल दत्ता ने बताया कि यहां के लोग कुत्तों के आतंक से बहुत परेशान है और संबंधित विभाग को कार्रवाई करने के लिए और इस बारे में कई बार कहने पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई सोहनलाल फोतेदार ने कहा कि सरकार द्वारा बिजली के बिल नहीं भेजे जा रहे और बिल न मिलने की स्थिति में लोग बहुत परेशान होते हैंविक्रम सेन ने बताया कि न्यू शिमला में रात को स्ट्रीट लाइट भी नहीं होती जिसमें लोगों के गिरने के संभावना बनी रहती है और इस और सरकार को बहुत ध्यान देना चाहिए ताकि कोई
अन होनी न हो जाए

