डीए फिटनेस जिम ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
राजधानी शिमला के उपनगर विकासनगर के जिमखाना डीए फिटनेस में मंगलवार को योग दिवस मनाया गया। इस शिविर में मुख्यातिथि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक हेमराज बैरवा रहे। डीए जिमखाना के संचालक वीनू धीवान ने मुख्यातिथि का भव्य स्वागत किया। इस योग शिविर में डीए के मैंबर कई स्थानीय लोगों ने शिविर में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्यातिथि आइएएस अधिकारी हेमराज बैरवा ने भी डीए के मैंबर व अन्य लोगों के साथ योग किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि योग हमारे शरीर को तंदरुस्त रखता है। उन्होंने कहा कि हमें योग नियमित रुप से करना चाहिए।

डीए स्पोर्टस आए दिनों ऐसे स्वासथय ड्राइवस का आयोजन करवाता रहता है। इसके अलावा डीए स्पोर्टस समस समस पर कई सामाज से जुड़े कार्य भी करवाता रहता है। डीए स्पोर्टस के संचालक वीनू धीवान ने मुख्यातिथि के साथ साथा सभी का इस शिविर में जुड़ने के लिए धन्यवाद किया।



