ब्रेकिंग-न्यूज़

बड़ी ख़बर : हिमाचल पुलिस का चिट्टा माफिया पर बड़ा प्रहार

राज्यभर में संयुक्त कार्रवाई, 16 कुख्यात तस्कर PIT-NDPS एक्ट के तहत निरुद्ध

No Slide Found In Slider.

शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने अब तक के सबसे सख़्त अभियान में एक और बड़ी सफलता दर्ज की है। प्रदेशभर में चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन के दौरान चिट्टा तस्करी में लिप्त 16 कुख्यात तस्करों को PIT-NDPS एक्ट के तहत निरुद्ध किया गया है।
यह कार्रवाई राज्य में बढ़ते नशा नेटवर्क पर सीधे प्रहार के रूप में देखी जा रही है।
क्या है PIT-NDPS एक्ट?
इस एक्ट के तहत बिना तत्काल मुकदमा चलाए,
नशा तस्करी रोकने के लिए एहतियाती हिरासत दी जाती है।
लगातार आपराधिक गतिविधियों में शामिल तस्करों को
न्यायिक आदेश से डिटेन किया जा सकता है।
जिला–वार निरुद्ध तस्कर (कुल: 16)
सोलन – 4
देहरा – 4
नूरपुर – 2
बद्दी – 3
हमीरपुर – 1
मंडी – 1
सिरमौर – 1
कार्रवाई के बड़े आँकड़े
अब तक 62 बड़े तस्कर PIT-NDPS के तहत निरुद्ध
₹48 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति जब्त
वर्ष 2023 से अब तक 46 तस्कर पहले भी निरुद्ध
NCORD बैठक — धर्मशाला
बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की।
उन्होंने कहा—
“नशा विरोधी अभियान सभी का दायित्व है। मिलकर नशामुक्त हिमाचल बनाएँ।”
DGP  अशोक तिवारी, IPS ने सख़्त संदेश दिया—
“हिमाचल में चिट्टा बेचने वालों के लिए कोई जगह नहीं।
112 पर सूचना दें, आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।”
जनता से अपील
नशा तस्करी की जानकारी तुरंत 112 पर दें
अभिभावक और युवा सतर्क रहें
पुलिस को अभियान में सहयोग दें
“नशामुक्त हिमाचल — हमारा संकल्प।”

No Slide Found In Slider.
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close