ब्रेकिंग-न्यूज़शिक्षा

असर विशेष: परीक्षा सिर पर और शिक्षक टूर्नामेंट में व्यस्त 

 

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की सितंबर माह में होने वाली परीक्षाएं लगभग तय हो चुकी है और यह विद्यार्थियों के पुनरावलोकन का समय है परंतु खेलकूद प्रतियोगिता के कैलेंडर एवं शिक्षा विभाग के नए आदेश से विद्यालय ; मुख्यता दूरदराज के क्षेत्रों में जहा पहले ही शिक्षकों के काफी पद रिक्त हे वहां हालात गम्भीर बन गया है।

नए आदेश के अनुसार विद्यालय की हर टीम के साथ शारीरिक शिक्षा के अतिरिक्त अन्य शिक्षकों को नियुक्त किया गया है जबकि पहले यह नियुक्‍ति केवल 20 से अधिक विद्यार्थीयों के साथ ही होती थी। चिंता का विषय यह है कि एक ही समय में एक साथ 4-5 खेलकूद प्रतियोगिता हो रही है जिसके कारण प्रत्यक विद्यालय से शारीरिक शिक्षको के अतिरिक्त 4-5 अन्य शिक्षको को खेल प्रतियोगिताओं में नियुक्त किया गया है अगस्त से जारी यह प्रतियोगिताएं सितम्बर मध्य तक समाप्त होनी हे आगामी चुनाव के मध्य अगली छमाही में शिक्षक वर्ग चुनाव ड्यूटी मे होगा इन हालात मे पहले ही करोना की मार झेल रहे विद्यार्थीयों का क्या होगा यह चिंतनीय हे।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला शर्मा सिरमौर अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने शिक्षा विभाग से निवेदन किया है कि खेलकूद प्रतियोगिता का कैलेंडर बनाते समय परीक्षा जैसी अत्यंत महत्वपूर्ण गतिविधियों को ध्यान में रखा जाना चाहिए तथा टूर्नामेंट के दौरान अन्य शिक्षकों की नियुक्ति के स्थान पर पुलिस विभाग एव॔ स्थानीय प्रशासन के साथ सामंजस्य बना कर होमगार्ड अथवा पुलिस आरक्षीयों को प्रतिनियुक्ति की जानी चाहिए ताकि विद्यालय के शैक्षणिक माहौल पर विपरीत असर न पड़े।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close