ब्रेकिंग-न्यूज़विशेषस्वास्थ्य

असर इंपैक्ट: अब सात माह के लंबे समय के बाद महिला का आईजीएमसी निकालेगा किडनी स्टोन

असर न्यूज ने उठाया था मामला

आखिरकार सात माह के  लंबे समय के बाद आईजीएमसी में महिला मरीज का किडनी में स्टोन का ऑपरेशन हो ही जाएगा।असर न्यूज़ में मामला प्रकाश में आने के बाद महिला को ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया है। जिसे आईजीएमसी कैजुअल्टी से आनन-फानन में 2 दिन पहले छुट्टी दे दी गई थी। महिला को 10 दिन तक अस्पताल की कैजुअल्टी में भर्ती रखा गया था और 7 माह से महिला अस्पताल में किडनी के स्टोन का ऑपरेशन करवाने के लिए चक्कर काट रही थी।

जानकारी के मुताबिक महिला के किडनी में स्टोन था और लगभग 7 माह से वह आईजीएमसी में महज इस बाबत चक्कर काट रही थी कि उसकी पथरी की सर्जरी प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल का दर्जा लिए बैठे इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में हो जाए। इसे लेकर रिश्तेदार जितेंद्र ने इसकी गुहार आईजीएमसी के एम एस डॉक्टर जनक राज से लगाई थी।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

उनसे आग्रह किया गया था  , जिस पर प्रशासन ने अब गंभीरता जाहिर की है।

 तीमारदारों ने यह भी हैरानी जताई  कि बार-बार ऑपरेशन के लिए बुलाने के बाद भी महिला को राहत प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल आखिर क्यों नहीं दे पा रहा है? 

 रिश्तेदारों का कहना था कि यदि कोई परेशानी है तो इसके बारे में तीमारदारों को ना बताते हुए आनन-फानन में 10 दिन से भर्ती महिला को शाम 7:00 बजे अस्पताल की क्या जल्दी से छुट्टी दे दी थी, जिस पर अब मामला प्रकाश में आने के बाद महिला को भर्ती करके उसका इलाज शुरू किया गया है।

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close