लवी अंतरराष्ट्रीय मेला: समग्र शिक्षा ने STEM प्रोजेक्ट्स की झलक दिखाई

लवी अंतरराष्ट्रीय मेला 11 नवंबर से शुरू हो चुका है, और इस बार समग्र शिक्षा, हिमाचल प्रदेश सरकार के सहयोग से अपने STEM (Science, Technology, Engineering and Mathematics) प्रोजेक्ट्स की शानदार प्रदर्शनी प्रस्तुत कर रही है। यह पहली बार है जब समग्र शिक्षा ने अपने प्रोजेक्ट्स को इस मेले की प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया है।
राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश ने भी STEM प्रदर्शनी का भ्रमण किया और छात्रों के नवाचारी प्रयासों की सराहना की। प्रदर्शनी में सभी आयु वर्ग के लोग विशेष उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं, जबकि बच्चे इन मॉडलों को देखकर विशेष रूप से रोमांचित हो रहे हैं।
समग्र शिक्षा के निदेशक IFS राजेश शर्मा ने कहा कि यह पहल हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा सुधार और नवाचार आधारित शिक्षण प्रणाली को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण से शिक्षक तकनीकी रूप से सक्षम बनेंगे और विद्यार्थियों में विज्ञान एवं नवाचार के प्रति जिज्ञासा व रुचि को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम शिक्षकों की पेशेवर दक्षता बढ़ाने और विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा समस्या समाधान क्षमता विकसित करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।
स्टेट STEM कोऑर्डिनेटर श्रीमती सोनिया शर्मा ने बताया कि STEM प्रोजेक्ट के तहत शिक्षकों को आधुनिक तकनीक और नई शिक्षण पद्धतियों में प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिससे वे छात्रों में नवाचार और वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित कर सकें। उन्होंने कहा कि यह STEM प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश सरकार के अंतर्गत 700 स्कूलों में पायलट आधार पर चलाया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश के 12 जिलों में 12 STEM प्रशिक्षक नियुक्त किए गए हैं, जो सीधे विद्यालयों से समन्वय स्थापित कर रहे हैं और परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन में सहायता कर रहे हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरविंद नेगी ने कहा कि यह पहल विद्यालय के विद्यार्थियों में तकनीकी शिक्षा और नवाचार की भावना को बढ़ाने का एक अद्भुत अवसर है। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों के सामूहिक प्रयासों की प्रशंसा की जिन्होंने इस उपलब्धि को संभव बनाया।
छात्रों ने वास्तविक जीवन की समस्याओं पर आधारित कई नवाचारी प्रोजेक्ट्स तैयार किए हैं, जिनमें क्वाड्रुपेड रोबोट, स्मार्ट इरिगेशन सिस्टम, स्मार्ट हाउस, स्मार्ट व्हीकुलर रोबोट (जो किनारों का पता लगाकर वाहन को रोक देता है), स्मार्ट सिटी मॉडल, और स्मार्ट रोबोटिक सॉकर सिस्टम जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं। ये सभी प्रोजेक्ट्स कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और रोबोटिक्स तकनीक पर आधारित हैं।
ये सभी प्रोजेक्ट्स राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, झाकड़ी (Govt. Sr. Sec. School Jhakri) के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए हैं। छात्रों ने इन प्रोजेक्ट्स को अपने भौतिकी प्रवक्ता श्री दिवाकर दत्त के मार्गदर्शन में असेंबल किया, जिन्होंने हाल ही में STEM शिक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त किया है और इन मॉडलों के निर्माण में STEM प्रशिक्षकों की तकनीकी सहायता ली।
इन नवाचारी प्रोजेक्ट्स ने मेले में आने वाले लोगों का खूब ध्यान आकर्षित किया है। सभी आयु वर्ग के लोग इन मॉडलों को बड़े उत्साह के साथ देख रहे हैं — विशेष रूप से बच्चे STEM प्रदर्शनी का आनंद उत्सुकता से ले रहे हैं।



