
जिला सिरमौर में नय प्रारम्भ हुए राजकीय महाविद्यालय नौहरा धार में सत्र 2022-23 के लिए 15 जुलाई 2022 से प्रवेश प्रारम्भ होगा. यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य डॉक्टर एस के गाँधी ने बताया की शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना की अनुपालन करते हुए कला स्नातक प्रथम वर्ष हेतु प्रवेश 15 जुलाई से प्रारम्भ हो जाएगा अत इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश हेतु अनिवार्य दस्तावेज के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहरा धार के परिसर में उचित समय पर पहुँच कर प्रवेश ले सकते हैं.
गौरतलब हैं कि नौहरा धार में काफी लम्बे समय से लोग महाविद्यालय की मांग कर रहे थे जिसकी घोषणा माननीय मुख्यमंत्री ने नौहरा धार प्रवास के दौरान की. स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान राजेंद्र चौहान, ग़ुमान सिंह चौहान, रविंद्र चौहान, दिनेश चौहान, मोरध्वज चौहान, विद्यालय प्रवक्ता संघ जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पुंडीर, संजीव ठाकुर ,कमल नेन चौहान, ब्रह्मनंद शर्मा,जय प्रकाश पुंडीर, आदि स्थानीय लोगो ने महाविद्यालय के प्रारम्भ होने पर माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, माननीय शिक्षा मंत्री गोविन्द ठाकुर एवं स्थानीय नेता एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष बलबीर चौहान का आभार व्यक्त किया. इस महाविद्यालय से रेणुका चुनाव क्षेत्र की 15 पंचायतों के अतिरिक्त पच्छाद चुनाव क्षेत्र की 2 पंचायतों के विद्यार्थी भी लाभान्वित होंगे. आशा हैं इस महाविद्यालय के खुलने से दूर दराज के क्षेत्र के विद्यार्थियों को घर द्वार पर ही उच्च शिक्षा प्राप्त होगी.


