योग, स्वच्छता और सेवा भाव का संगम: छोटा शिमला में एनएसएस शिविर प्रारंभ
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

शिमला, 1 नवंबर 2025
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला में एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ स्थानीय विद्यालय में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉ. प्रेम चंद के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयंसेवकों को समाज सेवा के प्रति समर्पण और अनुशासन का संदेश दिया।

शिविर के पहले दिन ‘स्वच्छता ही सेवा’ विषय पर चर्चा आयोजित की गई, जिसमें स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। डॉ. प्रेम चंद ने विद्यार्थियों को अपने जीवन में अनुशासन, समर्पण और सकारात्मक सोच अपनाने की प्रेरणा दी।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुनीता शर्मा ने बताया कि इस शिविर के दौरान छात्र-छात्राओं को योग, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल किया जाएगा। शिविर 7 नवंबर तक चलेगा।
शिविर की रूपरेखा के अनुसार प्रत्येक दिन एक विशेष विषय पर गतिविधियाँ होंगी। उद्घाटन अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं और ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के समर्थन में नारे भी लगाए।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति एवं एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे। मंच का संचालन स्वयंसेवक तनवी ने किया।


