सम्पादकीय

“छैल फैशन” ने बढ़ाया हिमाचल का मान — दीपावली पर वेबसाइट लॉन्च से मिली नई पहचान

हिमाचल से उठी ‘छैल’ की चमक — अब देशभर में दिखेगा देसी फैशन का जादू

No Slide Found In Slider.

“छैल फैशन” ने बढ़ाया हिमाचल का मान — दीपावली पर वेबसाइट लॉन्च से मिली नई पहचान

No Slide Found In Slider.

दीपावली की रोशनी में इस बार सिर्फ़ दीये ही नहीं, बल्कि सपने भी जले —

“छैल फैशन” नामक हिमाचली ब्रांड के सपने, जो अब पूरे देश में अपनी नई पहचान बना रहा है।

 

दीपावली के शुभ अवसर पर स्थानीय युवा उद्यमी विशाल शर्मा ने अपने ब्रांड “छैल फैशन” की ऑफिशियल वेबसाइट www.chhailfashion.com लॉन्च की।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल जी ने वेबसाइट का शुभारंभ किया और कहा —

 

> “यह सिर्फ़ एक ब्रांड नहीं, बल्कि हिमाचल के युवाओं की आत्मनिर्भर सोच और देश के लिए उनके योगदान का प्रतीक है।”

 

 

“छैल फैशन” की यह लॉन्चिंग प्रदेश की सीमाओं को पार करते हुए अब पूरे भारत को लक्षित करती है।

संस्थापक विशाल शर्मा के अनुसार —

No Slide Found In Slider.

 

> “हमारा उद्देश्य सिर्फ़ कपड़े बेचना नहीं, बल्कि हिमाचल की पहचान, मेहनत और डिज़ाइनिंग कला को देशभर के युवाओं तक पहुँचाना है। ‘छैल फैशन’ हर उस व्यक्ति का ब्रांड है जो देसी स्टाइल को गर्व से अपनाना चाहता है।”

 

 

 

ब्रांड की नई विंटर कलेक्शन 2025 ने लॉन्च इवेंट में सबका ध्यान खींचा।

हुडीज़, जैकेट्स और ट्रेंडी टी-शर्ट्स की यह कलेक्शन न सिर्फ़ क्वालिटी में बेहतरीन है, बल्कि हर आर्टिकल में “देसी टच” का एहसास है।

 

“छैल फैशन” का लक्ष्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार देना और हिमाचली डिज़ाइनों को वैश्विक फैशन मार्केट में पहुंचाना है।

अब ग्राहक हिमाचल से लेकर दिल्ली, मुंबई, पंजाब, राजस्थान, और उत्तराखंड तक कहीं से भी वेबसाइट के माध्यम से खरीदारी कर सकते हैं।

 

दीपावली जैसे शुभ दिन पर इस लॉन्च ने यह साबित किया कि हिमाचल की नई पीढ़ी न सिर्फ़ सपने देख रही है, बल्कि उन्हें डिजिटल प्लेटफॉर्म पर साकार भी कर रही है।

 

“छैल फैशन” अब सिर्फ़ एक नाम नहीं, बल्कि एक आंदोलन है —

‘लोकल से नेशनल’ और ‘देसी से डिजिटल’ तक का सफर।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close