शिमला के गेटी में होगी अभिव्यक्ति.

भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग द्वारा आयोजित वार्षिक फोटोग्राफी और वीडियो प्रतियोगिता “अभिव्यक्ति” का 2021 संस्करण, 22 से 24 अक्टूबर 2021 को शिमला के गेयटी थिएटर में आयोजित किया जाएगा। प्रदर्शनी का उद्घाटन राष्ट्रीय लेखा परीक्षा एवं लेखा अकादमी के महानिदेशक श्री सुनील दाढ़े तथा हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू के करकमलों द्वारा 22 अक्टूबर 2021 को सायं 5 बजे किया जाएगा।
आम जनता के लिए प्रदर्शनी 23 और 24 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से सायं 7 बजे तक खुली रहेगी। प्रवेश सभी के लिए निःशुल्क होगा। प्रदर्शनी चार विषयों के अंतर्गत होगी – फोटोग्राफी श्रेणी मे : Bliss, Elements, Horizons एवं वीडियो श्रेणी में : My Abode । इस प्रदर्शनी में भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की रचनात्मक कृतियाँ प्रदर्शित की जाएँगी।
कुल मिलाकर 142 फोटो एंव 3 विडियो प्रतियोगिता श्रेणी में तथा प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा लिए गए 50 फोटो “Yarrows Memoirs” श्रेणी में प्रदर्शित किये जाएँगे। प्रतियोगिता का आंकलन श्री रघु राय (सुप्रसिद्व फोटोग्राफर) और श्री मिलिंद साठे (संग्रहालय विज्ञानी एंव फोटोग्राफर) द्वारा किया गया है। विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं के नाम इस प्रकार है- Bliss- अमिताव चैटर्जी Elements- विश्व मोहन खरे Horizon- सतीश कुमार तथा अमिताव चैटर्जी; My Abode -सुस्मिता बिसवास |
इस प्रदर्शनी में शामिल होना न केवल फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए अपितु सभी के लिए एक दिलचस्प अनुभव होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग के 2020 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा किया गया है।



