ब्रेकिंग-न्यूज़
EXCLUSIVE : सुनिल कुमार, GSSS खारगट , सिहुंता ज़िला चंबा को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार

हिमाचल से सुनिल कुमार, GSSS खारगट , सिहुंता ज़िला चंबा को राष्ट्रीय
शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।
इसे लेकर हिमाचल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु , शिक्षा मंत्री, CPS, शिक्षा सचिव और परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा राजेश शर्मा ने शिक्षक सुनील कुमार को बधाई दी है ।
परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा ने फ़ोन के माध्यम से भी सुनील कुमार को बधाई दी है । हिमाचल के लिए यह गौरव की बात है कि हिमाचल से Chamba के इस शिक्षक ने प्रदेश का नाम रोशन किया है
ग़ौर हो कि हिमाचल से इस वर्ष एक ही शिक्षक को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।



