विविध

विद्यापीठ हिलग्रोव स्कूल का छात्र अक्षत ठाकुर बना “ब्रेन ऑफ हिमाचल 2025”, जीती चमचमाती कार

 

शिमला : राज्य स्तर पर आयोजित ब्रेन ऑफ हिमाचल 2025 स्कॉलरशिप टेस्ट में विद्यापीठ हिलग्रोव स्कूल, शिमला के मेधावी छात्र अक्षत ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के साथ अक्षत ने “ब्रेन ऑफ हिमाचल 2025” का खिताब अपने नाम किया और इनाम स्वरूप एक चमचमाती कार जीती।
यह प्रतिष्ठित परीक्षा एक निजी संस्थान द्वारा पूरे हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें हजारों छात्रों ने भाग लिया। कठोर प्रतिस्पर्धा के बावजूद अक्षत ठाकुर ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को पीछे छोड़ दिया और प्रदेशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
अक्षत ठाकुर वर्तमान में कक्षा 12वीं (नॉन-मेडिकल संकाय) का छात्र है। मूल रूप से केलोधार, तहसील चच्योट, जिला मंडी का निवासी अक्षत वर्तमान में विद्यापीठ हिलग्रोव स्कूल, शिमला से अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहा है।
उसके पिता दीपक ठाकुर सोलन में अपना व्यवसाय करते हैं जबकि माता तोविंदरा ठाकुर बगशयाड़, जिला मंडी में सरकारी सेवा में कार्यरत हैं। अक्षत ने इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को दिया।
अक्षत का कहना है कि वह बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहा है और उसका सपना है कि जमा दो की परीक्षा पास करने के बाद वह आईआईटी में प्रवेश लेकर देश का नाम रोशन करे। उसने बताया कि वह इसके लिए अभी से निरंतर तैयारी में जुटा हुआ है।
इस बड़ी सफलता पर अक्षत के माता-पिता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि “हमें अपने बेटे पर गर्व है। वह हमेशा से ही मेहनती और लक्ष्य के प्रति समर्पित रहा है। यह उसकी मेहनत, लगन और शिक्षकों के मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि आज वह ब्रेन ऑफ हिमाचल 2025 बना है।”

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close