एक बेटे ने अपने ही बाप को मौत के घाट उतार दिया

शिमला में एक बेटे ने अपने ही बाप को मौत के घाट उतार दिया। शराब की बोतल से बाप के सर पर प्रहार कर उसे जान से मार दिया। ये दिल दहला देने वाला राजधानी के साथ लगते आंजी गांव का है। पुलिस के अनुसार थाना छोटा शिमला में आशा भाटिया निवासी कौमली बैंक शिमला ने मामला दर्ज कराया कि वह अपने बेटे अजय से मिलने आंजी विकास नगर गई थी। क्वार्टर में इसका पोता मिला। इसका बेटा बैड पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। पूछने पर कथित आरोपी ने बताया कि उसने अपने पिता को मार दिया है। जब महिला
ने कहा कि तुमने अपने पिता की हत्या कर दी है तब कथित आरोपी
ने गुस्से में आकर प्रेशर कुक्कर को उठा कर अपने दादी के सिर पर जोर से मारा जिससे महिला
को चोट आई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की पुलिस ने कथित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।।



