विविध

27 दिसम्बर को कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन

 

 

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला अंशुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा M/S Quess Corp. Ltd. Sector-8C Chandigarh की जिला शिमला हिमाचल प्रदेश में Business Development Executive cum Counsellor पदों के लिए 10 पद शिमला क्षेत्र में निकाले गए हैं, जिसके लिए क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय यूएस क्लब शिमला में 27 दिसम्बर, 2022 को एक कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट ( Fresher+Experienced) और आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद से संबंधित योग्यता रखते हो, अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों व रिज्यूम सहित क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय यूएस-क्लब शिमला में 27 दिसम्बर, 2022 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैम्पस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए 80911-03457 नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close