शिक्षा

शिमला जिला के बच्चों की पहली हवाई यात्रा: “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के तहत केरल के लिए ऐतिहासिक प्रस्थान*

 

*शिमला, 11 अक्टूबर 2025:*

भारत सरकार की पहल *“एक भारत श्रेष्ठ भारत”* के अंतर्गत *शिमला जिला के 26 छात्र-छात्राओं* का एक प्रतिनिधिमंडल आज *केरल राज्य* के लिए रवाना हुआ। इस दल में *19 बालिकाएं एवं 7 बालक* शामिल हैं, जिनका नेतृत्व *जिला संयोजक डॉ. मामराज पुंडीर* कर रहे हैं।

इस यात्रा की खास बात यह है कि अधिकांश विद्यार्थियों के लिए यह *जीवन की पहली हवाई यात्रा* है। हवाई यात्रा का अनुभव बच्चों के लिए *रोमांच, आत्मविश्वास और गौरव* से भरा हुआ है।

*डॉ. मामराज पुंडीर, जिला संयोजक, ने कहा:*
*”यह केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि बच्चों के लिए एक नई दुनिया के दर्शन का अवसर है। पहली बार हवाई जहाज़ में बैठना उनके सपनों को पंख देगा। यह अनुभव उनके जीवन और सोच दोनों को ऊँचाइयाँ देगा।”*

*इस कार्यक्रम के उद्देश्य:*
– केरल की *संस्कृति, भाषा, भोजन और जीवनशैली* को जानना
– राष्ट्रीय एकता और *अंतरराज्यीय समन्वय* को बढ़ावा देना
– विद्यार्थियों को *प्रेरणा, exposure और आत्मनिर्भरता* का अनुभव कराना

यह यात्रा 11 अक्टूबरसे 15 अक्टूबरतक रहेगी।
*“हवाई यात्रा के लिए तैयार शिमला जिला के छात्र-छात्राएँ, केरल रवाना होने से पूर्व उत्साह और गर्व के साथ”*

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

इस यात्रा में जिला शिमला के खंड रामपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थैली चकती,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चीड़गांव मुस्कान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनाटी, कोमल मेहता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ागांव कविता,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर गर्ल्स की, इशिता, प्राची, पारुल, आन्या, सभ्यता,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नितिका, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रचोली इशिता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोरे नव्या शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठियोग गर्ल्स आस्था शर्मा, पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोहड़ू जितेंद्र, पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टूटू आदित्य,पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुमारसैन उदित, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ठियोग बॉयज आदित्य, पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुन्नी अदिति राज नेगी, पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुपवि आरती,पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माहौरी अनुज ठाकुर, पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरस्वतीनगर तन्मय, पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसंतपुर रिया, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मेहली, नीलम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दुबलू स्नेहा, पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुपवि अभेय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार गौरा अनुष्का चौहान,,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थैली चकती मुस्कान शामिल है।

डॉ मामराज पुंडीर ने कहाँ कि यह कार्यक्रम देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती से शुरू की थी जिसका मकसद सम्पूर्ण भारत को एक धागे में बांधना है, भारत सरकार और हिमाचल सरकार के सौजन्य से ग्रामीण परिवेश के बच्चों को केरल राज्य की संस्कृति, उनका रहन सेहन, रीति रीवाज के साथ साथ नेशनल इंतिग्रेशन को बढ़ावा देना है।इस दौरे में ठियोग स्कूल की अध्यापिका सीमा शर्मा एक भारत श्रेष्ठ भारत में उत्कृष्ट कार्य के रूप में बच्चों के साथ रहेगी। जिला उप शिक्षा निदेशक श्रीमान बलविंद्र गुलेरिया और शिमला डाइट के प्रधानाचार्य श्रीमान जय देव नेगी ने बच्चों को शुभकामनायें देते हुए कहाँ कि यह शिमला जिला के बच्चों की मेहनत और शिक्षकों की मेहनत का नतीजा है। सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को सम्मान के लिए बधाई।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close