छोग टाली विद्यालय में अभिभावकों ने ली विद्यालय के सहयोग की शपथ

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली में आयोजित शिक्षा संवाद के अवसर पर अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंध अध्यक्ष मनोज ठाकुर के नेतृत्व में शपथ ग्रहण की।
इस अवसर पर दर्जनों अभिभावकों ने विद्यालय में उपस्थित होकर विद्यार्थियों एवं विद्यालय के विकास के विभिन्न विषयों पर चर्चा की। विद्यालय के गणित स्नातक सुरेश ठाकुर ने अभिभावकों के साथ शिक्षा संवाद के महत्व पर प्रकाश डाला, विद्यालय की कार्यकारी प्रधानाचार्य विजय कुमारी , वरिष्ठ प्रवक्ता रामानंद सागर , ललिता कुमारी,राजू राम उनियाल, अलका भलेइक, राम लाल सूर्या,प्रोमिला कुमारी, राम लाल ठाकुर ललिता कुमारी, तथा प्राची पंवार ने विद्यार्थियों की शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक उपलब्धियों को अभिभावकों के समक्ष रखा। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने सभी शिक्षकों का आभार किया तथा अभिभावकों से निवेदन किया कि वह विद्यार्थियों की शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए उनके सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय के कर्मठ शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों को अंजाम तक पहुंचने में सहयोग करे। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय की मुख्य अध्यापिका सुमन चौहान , राजेंद्र चौहान सुभाष कुमार तथा सतीश कुमार आदि भी उपस्थित रहे।



