शिक्षा
असर इंपैक्ट: अब हिमाचल में 3 माह तक और पढ़ा पाएंगे कंप्यूटर शिक्षक
पहली कंपनी को ही करार देने पर खफा हो गए कंप्यूटर शिक्षक

अब तीन माह तक कंप्यूटर शिक्षकों का जॉब रिन्यूअल कर दिया है। हालांकि कंप्यूटर शिक्षक संघ ने साफ किया है कि इस बार भी संबंधित कंपनी को ही दोबारा से 3 माह का करार दे दिया गया है जो गलत है इस बारे में सरकार को सोचना चाहिए। कंप्यूटर शिक्षक संघ के सचिव राजेश शर्मा का कहना है कि संबंधित कंपनी को ही बार बार विस्तार देना गलत है।

गौर हो की बीते कल कंप्यूटर शिक्षकों का जॉब रिनिवल खत्म हो गया था जिसका मामला असर न्यूज द्वारा उठाया गया था।



