विश्व पर्यटन सप्ताह: सेंट थॉमस स्कूल की छात्राओं ने जीते पुरस्कार
पेंटिंग व डिक्लेमेशन में चमकीं सेंट थॉमस स्कूल की बेटियाँ

हिमाचल विश्वविद्यालय के “प्रतिभा उत्सव” में सेंट थॉमस स्कूल का जलवा

सेंट थॉमस स्कूल, शिमला के युवा टूरिज़्म क्लब के छात्रों ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल स्टडीज़ (टूरिज्म) द्वारा आयोजित “प्रतिभा उत्सव” में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। यह कार्यक्रम विश्व पर्यटन सप्ताह के अवसर पर आयोजित किया गया था।

इस प्रतियोगिता में हमारे विद्यालय की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया:
1. पायल ठाकुर (कक्षा 11वीं, आर्ट्स) ने चित्रकला (Painting) प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया।
2. साक्षी वर्मा ने वाद-विवाद (Declamation) प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विधुप्रिया चक्रवर्ती ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता उनके कठिन परिश्रम, रचनात्मकता और मार्गदर्शक शिक्षकों के प्रोत्साहन का परिणाम है। उन्होंने विशेष रूप से युवा टूरिज़्म क्लब के समन्वयक शिक्षकों श्री सुरेंद्र शर्मा और श्री तरुण शर्मा के मार्गदर्शन व सहयोग की सराहना की।
विद्यालय परिवार ने विजेता छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।




