विविधशिक्षा

प्रवक्ताओं को मुख्यध्यापक पद पर विकल्प एवं प्रवक्ता स्कूल की अधिसूचना शीघ्र जारी करने की मांग की

हिमाचल राजकीय प्रवक्ता संघ का प्रतिनिधिमंडल आज दिनांक : 20-04-2022 को  शिक्षामंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से मिला। संघ ने बजट सत्र में प्रवक्ताओं को मुख्यध्यापक पद पर विकल्प एवं प्रवक्ता स्कूल की अधिसूचना शीघ्र जारी करने की मांग की है। संघ ने प्रैस बयान जारी कर इन घोषणाओं के लिए जहां एक ओर माननीय मुख्यमंत्री  जय राम ठाकुर एवं माननीय शिक्षामंत्री श्री गोविंद सिंह ठाकुर का धन्यवाद व्यक्त किया हैं, वहीं दूसरी तरफ विकल्प उपलब्ध करवाकर उन्होंने एक दूरदर्शी सोच का परिचय दिया हैं। हिमाचल राजकीय प्रवक्ता संघ के प्रदेशाध्यक्ष  चितरंजन काल्टा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश कुँवर, वित् सचिव राम लाल लोढता, प्रदेश आई० पी० संयोजक श्री दीपक वर्मा एवं जिला शिमला अध्यक्ष अजय वर्मा एवं महासचिव राजेशवर खिमटा ने जारी प्रेस व्यान में कहा कि टी०जी०टी० कला संघ एवं टी०जी०टी० विज्ञानं संघ के तथाकथित नेता सरकार के समक्ष गलत आंकड़े प्रस्तुत करना बंद करे ऐसे लोग व्यक्तिगत स्वार्थ से प्रेरित होकर गलत बयानबाजी कर रहे हैं। ये वो लोग हैं जो केवल स्नातक हैं, जबकि सरकार द्वारा सबके लिए विकल्प खोला गया हैं। यदि वो भी उच्च योग्यता रखते हों तो वो भी पदोन्नत हो सकते हैं, इससे उनकी टी०जी०टी • वरिष्टता सूची में कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि पदोन्नत प्रवक्ता का वरिष्टता क्रमांक टी०जी०टी० संवर्ग कि वरिष्टता सूची के अनुरूप ही रहता हैं, और वो भी अपनी उच्च योग्यता का लाभ विद्यार्थियों को प्रदान कर सकते हैं अतः संघ शीघ्रातिशीघ्र मुख्याध्यापक विकल्प कि अधिसूचना जारी करने कि मांग करता हैं एवं मुख्याध्यापक पद पर पदोन्नति हेतु विकल्प प्रपत्र की तिथि को 15 मई 2022 तक बढ़ाने की मांग करता है ताकि पात्र लोग अपने विकल्प जमा करवा सके।

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close