EXCLUSIVE: बैग-फ्री डे पर साइंस छात्रों के हाथों में मोबाइल की इजाज़त
जेईई-नीट तैयारी को बढ़ावा

शिमला, 26 सितंबर – हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने छात्रों के हित में एक बड़ा और दूरगामी फैसला लिया है। अब प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में 11वीं और 12वीं कक्षा (साइंस संकाय) के विद्यार्थियों को हर महीने होने वाले बैग-फ्री डे पर मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की अनुमति मिलेगी।
यह सुविधा विशेष तौर पर उन विद्यार्थियों के लिए है जो जेईई और नीट जैसी राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं। इस दिन वे अपने मोबाइल का इस्तेमाल केवल और केवल ऑनलाइन कोचिंग और शैक्षणिक कार्य के लिए कर पाएंगे।
शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला उपनिदेशकों को निर्देश दिए हैं कि इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें और स्कूल प्रमुखों तक इसकी जानकारी समय पर पहुँचाएँ।
शिक्षा विभाग का मानना है कि यह पहल न सिर्फ़ छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने का रास्ता खोलेगी बल्कि उन्हें प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा भी देगी।



