विशेष

ख़ास खबर: “ई-टैक्सी से जुड़ेगा रोजगार का नया सफर, 2 आवेदन हुए अनुमोदित”

राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के तहत 02 आवेदन अनुमोदित

No Slide Found In Slider.
 
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने बताया कि आज यहां आयोजित राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना की जिला स्तरीय बैठक में 02 आवेदकों को ई-टैक्सी के लिए अनुमोदित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इन लाभार्थियों में संदीप कुमार, सुपुत्र मान सिंह, डाक खाना जुन्गा गड़ावन, भड़ेच खण्ड मशोबरा तहसील जुन्गा और ईश्वर दास, सुपत्र ठाकुर दास, वार्ड संख्या 3, झाकड़ी खण्ड और तहसील रामपुर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत इस वर्ष अभी तक कुल 7 आवेदन अनुमोदित किए जा चुके हैं जिससे युवाओं को स्वरोज़गार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। उन्होंने अन्य पात्र बेरोजगार युवाओं से भी इस योजना का लाभ लेने के लिए आगे आने का आवाहन किया। उन्होंने बताया कि योजना के तहत युवाओं को ई-टैक्सी के लिए 50 प्रतिशत राशि सब्सिडी के रूप में दी जाएगी।
बैठक में समिति के सदस्य सचिव एवं जिला रोजगार अधिकारी देवेंद्र कुमार, सदस्यों में आरटीओ अनिल शर्मा, परियोजना अधिकारी डीआरडीए कार्तिक, एलडीएम यूको बैंक कुलवंत भी उपस्थित रहे।
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close