विविध

एम्स चमियाना में सराय निर्माण का रास्ता साफ़

No Slide Found In Slider.
एम्स चमियाना में सराय निर्माण को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
 
उपायुक्त ने दिए संयुक्त साइट निरीक्षण करने के आदेश
अटल सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) चमियाना में मरीजों और उनके तीमारदारों के ठहरने के लिए सराय का निर्माण होगा। इसके निर्माण को लेकर उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया।।
तुलसीराम भगीरथ राम मेमोरियल चैरिटेबल सोसाइटी (सूद सभा चंडीगढ़) की ओर से सराय बनाने के प्रस्ताव पर हामी भरी है। सोसायटी ने 150 कमरों और 50 बेड की डोरमेट्री बनाने का प्रस्ताव रखा है। उपायुक्त ने 18 सितंबर 2025 को एसडीएम की अध्यक्षता में संयुक्त साइट निरीक्षण करने के आदेश दिए है, जिसमें अन्य संबंधित अधिकारी भी होंगे। इसके बाद एफसीए की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सराय निर्माण का सारा खर्च सोसाइटी की ओर से वहन किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही सराय का डिजाइन भी तैयार किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि एम्स चमियाना में मौजूदा समय में विभिन्न विभागों की ओपीडी चल रही है। श्री तुलसी राम भागीरथ राम मेमोरियल चैरिटेबल सोसायटी के माध्यम से यहां पर सराय बनाने का प्रस्ताव आया है। इस सुविधा के मिलने से सैकड़ों मरीजों और तीमारदारों को लाभ मिलेगा।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पंकज शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी संजीत शर्मा, सोसायटी अध्यक्ष आदर्श कुमार सूद सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close