विविध

असर विशेष: स्मार्ट सिटी के इस शौचालय से संक्रमण का खतरा

 

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के हालात बरसात के मौसम में खुलकर सामने आ रहे हैं|

 जहां एक तरफ बरसात के मौसम में बीमारियों का खतरा बढ़ता ही जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ से बीमारियों को आमंत्रण दिया जा रहा है|

 शिमला शहर के विक्ट्री टनल के पास शौचालय में लीकेज बढ़ गई है वहां गंदगी इतनी फैल चुकी है कि अब वह गंदगी बाहर सड़कों पर देखने को मिलती है|

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 हालात इस तरह से बिगड़ चुके हैं कि सैलानियों के साथ-साथ वहां रह रहे लोगों को भी उस गंदगी का सामना करना पड़ता है पर्यटक इस वजह से बहुत परेशानी का सामना कर रहे हैं|

 हैरानी की बात तो यह है कि वह हालात किसी से भी छुपी नहीं है परंतु फिर भी अभी तक उस गंभीर परेशानी का कोई भी हल नहीं किया गया है|

 यदि ऐसा ही रहा तो उस गंदगी की चपेट में आसपास के सभी इलाके आ जाएंगे तथा बीमारियों का स्तर बढ़ता जाएगा यदि बीमारियों से बचना है ,तो इस स्मार्ट सिटी के इस गंदगी का कोई समाधान निकालना जरूरी है|

असर टीम से पूजा की रिपोर्ट

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close