भारी बारिश से कॉलेज बंद, ऑनलाइन कक्षाओं पर जोर

भारी बारिश से कॉलेज बंद, ऑनलाइन कक्षाओं पर जोर
शिमला।
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सुरक्षा के मद्देनज़र शिक्षा निदेशालय (उच्च शिक्षा) ने आदेश जारी कर दिया है कि जिन जिलों में उपायुक्त या एसडीएम द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम (SDMA) के तहत कॉलेजों व उच्च शिक्षा संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है, वे संस्थान निर्धारित अवधि तक बंद रहेंगे।
शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत के. शर्मा द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि विद्यार्थियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए इस अवधि में कॉलेज बंद रहेंगे। हालांकि, विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए शिक्षकों से कहा गया है कि वे ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाई जारी रखें।
बारिश से बिगड़े हालातों के बीच सरकार का यह फैसला छात्रों और अभिभावकों के लिए राहत लेकर आया है, वहीं ऑनलाइन क्लासेज से शिक्षा की निरंतरता भी बनी रहेगी।



