ख़ास ख़बर : हिमाचल प्रदेश के अंदर जो भी अशिक्षित , उनको भी तैयार होगा मैप
वीरेंद्र चौहान स्टेट नोडल ऑफिसर उल्लास की कलम से…

उल्लास कार्यक्रम के सभी जिला नोडल ऑफिसर सुनिश्चित करें कि एक तो हमने फ्रेश सर्वे करना है इसमें जो लोग सर्वे के द्वारा आईडेंटिफाई और मैपिंग हो चुकी है उनके अतिरिक्त यदि कोई और लोग हिमाचल प्रदेश के अंदर अशिक्षित है तो उनको भी हमने मैप करना है ताकि हिमाचल प्रदेश शत प्रतिशत साक्षरता के bलक्ष्य को हासिल कर सके l
सर्वे करने का तरीका वही होगा जैसे पिछले वर्ष किया गया था जिन लोगों का सर्वे हो चुका है उनको दोबारा इंक्लूड ना करें l
साथ ही एक और बात कहना चाहता हूं कि जून के अंतिम सप्ताह में हिमाचल प्रदेश में एक उल्लास मेले का आयोजन किया जाएगा जिसका वेन्यू शिमला में ही होगा इस मेले में हर शिक्षा खंड से एक लर्नर और एक वॉलंटियर टीचर्स भाग लेगा कृपया सभी जिला नोडल ऑफिसर , बीपीओ, CRC और मास्टर ट्रेनर इस बात का विशेष ध्यान रखें आप अभी से ही ऐसे लोगों को तैयार करें और अपने-अपने जिला से कम से कम एक एक्टिविटी वो चाहे प्ले ,स्क्रिप्ट, डांस या कोई और कार्यक्रम के रूप में प्रस्तुति हो सकती है साथ ही आप अपने जिलों की बेस्ट प्रैक्टिसेज को भी उल्लास मेले में प्रस्तुत करेंगे ।
साथ ही लर्नर की अटेंडेंस और उनके पठन-पाठन कार्यक्रम को भी मॉनिटर करते रहे ताकि हम सितंबर में उनकी परीक्षा लेकर इन्हें शिक्षित होने का सर्टिफिकेट दिला सकेl



