शिक्षा

देवामानल विद्यालय मे खेलकूद प्रतियोगिताओ का आगाज

 

19 वर्ष से कम आयु वर्ग की संगडाह खंड की छात्राओ की खेलकूद प्रतियोगिताओ का शुभारंभ आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देवामानल मे जलशक्ति विभाग के एस डी ओ ऐन एस ठाकुर ने कीया। खेलकूद प्रतियोगिताओ की प्रभारी मधु पुंडीर ने बताया कि इन प्रतियोगिताओ मे 22 उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयो की 250 छात्राए भाग ले रही ही। प्रतियोगिताओ मे खेलकूद के साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ का भी आयोजन होगा। उद्घाटन अवसर पर पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष विजय सिंह पुंडीर, पसंगठन सचिव व प्रधानाचार्य देवामानल, जोगेंद्र पुंडीर, जयपाल पुंडीर, कनिष्ठ अभियंता बहादुर सिंह वर्मा, डीपी ई संघ राज्य उपाध्यक्ष कपिल ठाकुर, सह प्रभारी हिमांशु चौहान, छात्र वर्ग के प्रभारी वीरेंद्र सिंह विभिन्न खेलो के समन्वयक, विभिन्न विद्यालयो के प्रवक्ता एवं शिक्षको ने भाग लिया ।

No Slide Found In Slider.

मंच का सफल संचालन डी पी ई ओम प्रकाश ठाकुर ने किया। साथ ही आज खेल प्रभारी मधु पुंडीर ने बताया कि पहले दिन आयोजित पहले दिन के मेच मे कबड्डी मे सांगना सताहन ने मंडवाच को, रजाणा ने बड़ग को, पुननरधार ने घंडूरी को हराया, वॉलीबॉल मे मंडवाच ने बोगधार को, तथा सेर तंदुला ने चोरास को परास्त कीया, वही खो-खो के मुकाबले मे लुधियाना ने लाना पालर तथा चोरास ने कोरग को हराया बैडमिंटन मे भलार भलोना हरिपुरधार को हरा कर अगले दौर मे गया।

Related Articles

Back to top button
Close