पेंशनरों को गुमराह करके मात्र अपनी नेतागिरी चमकाने मात्र का प्रयास कर रहे

प्रैस विज्ञप्ति
हिम-ऑंचल पेंशनर्ज़ संघ के प्रदेशाध्यक्ष योग राज शर्मा द्वारा जारी विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया गया है कि वर्ष 2013 में हमारे संघ द्वारा संघ विरोधी गतिविधियों के चलते संघ से कुछ पदाधिकारियों को निष्कासित किया गया था और आज वही लोग अपना बाजूद खतरे में देख पेंशनरों को भ्रमित करने के उद्देश्य से एक संयुक्त सलाहकार कमेटी का गठन कर संघर्ष करने की वात कर रहे हैं।
प्रदेशाध्यक्ष ने जानकारी दी है कि इन नेताओं ने संयुक्त सलाहकार कमेटी के सदस्यों की एक लिस्ट जारी की गई है जिसमें विना हमारी संस्तुति के मेरा अर्थात योग राज शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष हिम-ऑंचल पेंशनर्ज़ संघ तथा के.सी.गौतम का नाम दर्शाया गया है जिसकी हम कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हैं क्योंकि विना हमारी संस्तुति के ऐसा करना यह प्रमाणित करता है कि वे पेंशनरों को गुमराह करके मात्र अपनी नेतागिरी चमकाने मात्र का प्रयास कर रहे हैं।
विना हमारी संस्तुति के हमारा नाम लिस्ट में दर्शाये जाने के लिए ऐसे नेताओं की निन्दा की जाती है व आगाह किया जाता है कि इस प्रकार का झूठा कृत्य भविष्य में न हो।
प्रदेशाध्यक्ष द्वारा वताया गया कि संघ की प्रदेश इकाई का द्विवार्षिक चुनाव दिनांक 6 सितम्बर, 2025 को सुनिश्चित है और संघ सदस्यों को आश्वस्त किया कि नई कार्यकारिणी के गठन के उपरान्त पेंशनरों की लम्बित आर्थिक मांगों को सरकार से पूरा करवाने हेतु शीघ्र ही मंथन अपेक्षित रहेगा। सर्वसहमति से जो भी निर्णय होगा संघ अपने स्तर पर आगामी कड़े से कड़ा कदम उठाने से गुरेज नहीं करेगा। समस्त सदस्यों से आग्रह है कि अन्य संगठनों द्वारा जारी प्रचार से भ्रमित न हों, हिम-ऑंचल पेंशनर्ज़ संघ सवसे पुराना पेंशनर्ज़ संगठन है जो पेंशनरों के कल्याण हेतु हर प्रकार से सक्षम है।




