प्रि-नर्सरी कॉन्सर्ट “Move, Groove and Dance” का आयोजन

शिमला, 28 अगस्त को लोरेटो कान्वेंट जूनियर स्कूल के गोंजागा हॉल में प्रि-नर्सरी के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग कॉन्सर्ट “Move, Groove and Dance” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अभिभावकों के स्वागत से हुआ, जिसके बाद बच्चों ने नृत्य, योग फ्रीज़ डांस, Shake it dance, Rolly Polly dance,और विभिन्न नृत्य से सभी का मन मोह लिया।Clap your hands and Two little eyes to see ऊर्जावान नृत्य ने सभी को प्रभावित किया । नन्हीं छात्राओं ने प्रभु का नाम अद्भुत है गीत गाकर सभी को मोहित कर दिया।

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति की सचिव सिस्टर। अपोलिना लकड़ा, समुदाय के सदस्य तथा प्रधानाचार्या श्रीमती रीतू शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और सभी अभिभावकों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।
कार्यक्रम के अंत में ,इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापिकाओं और अध्यापक के अथक प्रयास की सराहना की गई।




