शिक्षा

ऑकलैंड हाउस स्कूल फॉर बॉयज़ का वार्षिक प्रदर्शनी “वर्ल्ड विदिन वर्ड्स” रचनात्मकता का अद्भुत संगम

शिमला, 25 अगस्त – ऑकलैंड हाउस स्कूल फॉर बॉयज़ ने अपनी वार्षिक प्रदर्शनी “वर्ल्ड विदिन वर्ड्स” का आयोजन किया, जो साहित्य, कल्पनाशीलता और रचनात्मकता का एक अनूठा उत्सव बनकर उभरी। यह प्रदर्शनी साधारण आयोजन न होकर दर्शकों को ऐसे अद्भुत लोक में ले गई, जहां कहानियां, पात्र और विचार जीवंत हो उठे।
विद्यार्थियों ने प्यासा कौआ, हम्प्टी-डम्प्टी, किंग माइडाज़ का गोल्डन टच, ऐलिस इन वंडरलैंड और गुलिवर ट्रैवल्स जैसी कालजयी कहानियों का मंचन कर सभी का मन मोह लिया। तेनालीराम पर आधारित कठपुतली नाटक ने बुद्धिमत्ता और हास्य का सुंदर मिश्रण प्रस्तुत किया, वहीं मालगुड़ी डेज़ के मंचन ने यह दर्शाया कि साहित्य के पात्र पर्दे पर और भी जीवंत हो जाते हैं।
हैरी पॉटर से प्रेरित कॉमिक स्ट्रिप्स, द डायरी ऑफ अ यंग गर्ल और लेटर्स फ्रॉम वॉर के मंचन ने मानवता और युद्ध की निरर्थकता का संदेश दिया। रामायण के अशोक वाटिका दृश्य का मंचन कर विद्यार्थियों ने भारतीय जड़ों से जुड़ने का प्रयास किया।
प्रदर्शनी में सजाए गए डायोरामा ने अपनी बारीकियों और कल्पनाशील प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पज़ल कॉर्नर, स्टोरी सीक्वेंस चैलेंज और लेखक-रचना मिलान जैसे इंटरैक्टिव सेगमेंट्स ने सीख और मनोरंजन का सुंदर संगम प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि श्री एस. एन. जोशी ने विद्यार्थियों और शिक्षकों की सराहना करते हुए प्रदर्शनी को “कल्पनाशीलता की अद्भुत यात्रा और साधारण प्रदर्शनी से कहीं अधिक” बताया।
सहभागिता की इस भावना को और मजबूत करते हुए शिमला के अन्य विद्यालयों – लॉरेटो कॉन्वेंट, लॉरिएट पब्लिक स्कूल तथा सेंट बेड्स कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी प्रदर्शनी का भ्रमण किया और इसे रचनात्मक विचारों का एक समृद्ध आदान-प्रदान बनाया।
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close