शिक्षा

संघर्ष से शक्ति तक – ताराहल स्कूल में गूंजा स्वतंत्रता का जश्न”

"देशभक्ति और नृत्य की रंगारंग छटा, ताराहल स्कूल में मना 79वां स्वतंत्रता दिवस

ताराहल स्कूल में धूमधाम से मना 79वां स्वतंत्रता दिवस


WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

शिमला, 15 अगस्त 2025।
लोरैटो कॉन्वेंट स्कूल, ताराहल में 79वां स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। प्रातः 8 बजे शुरू हुए इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि विद्यालय की सम्मानित प्रिंसिपल श्रीमती शशि  , श्रीमती रितु शर्मा, अध्यापक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुई। इसके बाद सभी छह हाउस की छात्राओं ने अनुशासन और समन्वय का परिचय देते हुए आकर्षक मार्च-पास्ट किया। एनसीसी कैडेट्स ने भी शानदार परेड प्रदर्शन से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। समारोह के उपरांत स्टाफ और अतिथियों के लिए हाई-टी का आयोजन किया गया, जिसमें स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर विचार साझा किए गए।
देश की यात्रा – संघर्ष से शक्ति तक
कक्षा 9 की छात्राओं ने अपनी शिक्षिकाओं श्रीमती शेनाज़ सेन, श्रीमती अंजना ठाकुर और श्रीमती अरविंद कौर के मार्गदर्शन में “India’s Journey – From Struggle to Strength” नामक ऐतिहासिक प्रस्तुति दी। इस नाट्य प्रस्तुति और मूक अभिनय के माध्यम से स्वतंत्रता के बाद भारत की प्रगति के महत्वपूर्ण पड़ावों को दिखाया गया। प्रस्तुति का समापन इस सोचनीय संदेश के साथ हुआ – “क्या हम आज भी अपने विचारों और कर्मों में वास्तव में स्वतंत्र हैं?”
नृत्य प्रतियोगिता बनी आकर्षण का केंद्र
दोपहर में कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों के लिए रंगारंग नृत्य प्रतियोगिता आयोजित हुई। छात्राओं ने कथक, अर्ध-शास्त्रीय, पश्चिमी और समकालीन नृत्य शैलियों से भरपूर प्रस्तुतियां दीं। निर्णायक मंडल में प्रसिद्ध कथक कलाकार श्रीमती अर्चना मेहरा, पेशेवर डांसर और सीनियर इंस्ट्रक्टर सुश्री नताशा शर्मा, तथा अनुभवी नृत्य शिक्षिका श्रीमती नीना सूद शामिल रहीं। निर्णायकों ने प्रस्तुति के विषय, कोरियोग्राफी, तालमेल और भावाभिव्यक्ति के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता ने छात्राओं की प्रतिभा, ऊर्जा और जोश को उजागर किया।
सम्मान और आभार के साथ हुआ समापन
दिन का समापन निर्णायकों के सम्मान के साथ हुआ। प्रिंसिपल श्रीमती रितु शर्मा ने निर्णायकों का स्वागत व सम्मान किया। उप-प्रधान छात्रा भाव्या धांडा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी प्रतिभागियों, अध्यापकों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा का मंच बना बल्कि उन्हें देश की समृद्ध विरासत, एकता, शांति और स्वतंत्रता के मूल्यों को संजोने और आगे बढ़ाने की प्रेरणा भी दी।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close